Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मद्य निषेध एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सादा सड़क दुर्घटना में गार्ड सहित हुए जख्मी।

लोकेशन :- सहरसा। Saharsa संवाददाता :- विकास कुमार |राजा कुमार सेम
स्टोरी :- मद्य निषेध एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सादा सड़क दुर्घटना में गार्ड सहित हुए जख्मी।
एंकर :- एक खबर सहरसा जिले से आ रही है जहां मद्य निषेध एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सादा सड़क दुर्घटना में गार्ड सहित हुए जख्मी हो गए। सदर अस्पताल में भर्ती। घटना महिषी थाना क्षेत्र के बलिया सिमर गांव के पास का बताया जा रहा है।दरअसल नववर्ष के पूर्व अपने गांव पहुंचे मंत्री आज सवेरे मॉर्निंग वॉकिंग के उद्वेश्य से गार्ड सहित निकले निकले थे जहाँ मॉर्निंग वॉकिंग के दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित ऑटो के ठोकर मारकर जख्मी कर दिया। मंत्री रत्नेश सादा को आनन फानन में सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों की टीम द्वारा इलाज शुरू किया गया। सघन जांचोपरांत उपचार के बाद दो से तीन घंटे के बाद उन्हें सामान्य होने के बाद उनके विशेष आग्रह पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
डिस्क्लेमर: यह RSGNEWS18h खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे RSGNEWS18h खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है|

Post a Comment

0 Comments