Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सड़क हादसे मे एक छात्र की मौत, दूसरा गंभीर रूप से जख्मी। शव को कब्जे मे लेकर जाँच मे जुटी पुलिस।

रिपोर्ट__ विकास कुमार |राजा कुमार सेम लोकेशन__ सहरसा। Sahasa
स्टोरी__ सड़क हादसे मे एक छात्र की मौत, दूसरा गंभीर रूप से जख्मी। शव को कब्जे मे लेकर जाँच मे जुटी पुलिस।
खबर सहरसा से है जहां सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के वृदाबन बगीचा के पीछे निर्माधिन स्टेट हाइवे मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने बाइक सवार दो छात्र को रौँद दिया जिससे एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दुसरा छात्र गंभीर रूप से जख्मी है। जिसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। घटना की सुचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे मे लेकर कागजी प्रक्रिया पूरा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं मृतक छात्र की पहचान सनोज यादव के 14 वर्षीय नाबालिग पुत्र के रूप मे की गई है जो कनरिया थाना क्षेत्र के घोघषम वार्ड न0-05 का रहने वाला था। जबकि जख्मी छात्र की पहचान शम्भू कुमार के 16 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार के रूप मे हुई है जो चिड़ईया थाना क्षेत्र के आलानी का रहने वाला है। दोनों नाबालिग छात्र सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार के समीप टैगोर पब्लिक स्कूल के छात्रावास मे रहकर पढ़ाई करता था। इस हादसे के पीछे मृतक के परिजन ने स्कूल संचालक प्रमोद भगत को जिम्मेवार ठहराया है और स्कूल संचालक के खिलाफ परिजन ने बख्तियारपुर थाना मे प्राथमिक दर्ज कराया है। परिजनों का आरोप है की स्कूल संचालक ने अपने आवश्यक निजी कार्य को लेकर अपनी बाइक देकर दोनों छात्रों को छात्रावास से बाहर भेजा जिसके बाद दोनों छात्र हादसे के शिकार हो गए।फिलहाल पुलिस ने स्कूल संचालक के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कर आगे की कार्यवाही मे जुट गई है।
BYTE__ दिनेश कुमार, मृतक के चाचा। BYTE__ परमानन्द कुमार, मृतक के मामा। डिस्क्लेमर: यह RSGNEWS18h खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे RSGNEWS18h खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है|

Post a Comment

0 Comments