Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ADVERTISEMENT विज्ञापन .


आपकी खबर आपके शहर में हमारे साथ अपनी पहुंच बढ़ाएं और अपने व्यवसाय को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं।विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 7250596051

सरकारी दलित शिक्षक हत्याकांड पर माले कार्यकर्ताओं ने किया पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन।

लोकेशन :- सहरसा। SAHARSA
संवाददाता [REPORT ] :- राजा कुमार सेम 7250596051

सरकारी दलित शिक्षक हत्याकांड पर माले कार्यकर्ताओं ने किया पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन। 

सहरसा जिले में दलित शिक्षक राजकुमार पासवान की हत्या के विरोध में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने आक्रोशपूर्ण विरोध मार्च निकाला। यह विरोध मार्च एसपी ऑफिस के समीप से शुरू होकर समाहरणालय, अम्बेडकर चौक होते हुए वीर कुंवर सिंह पर संपन्न हुआ।

इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने सहरसा पुलिस और जदयू-भाजपा सरकार के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। विरोध मार्च का नेतृत्व भाकपा माले युवा नेता कुंदन यादव और राष्ट्रीय परिषद सदस्य विक्की राम ने किया।

भाकपा माले नेता कुंदन यादव ने कहा कि नितीश-भाजपा के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार अपराधी राज में तब्दील हो गई है। उन्होंने कहा कि पूरे सूबे में लगातार अपराधियों का तांडव चल रहा है और सरकार व सहरसा पुलिस अपराध को रोकथाम करने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है।

BYTE :- भाकपा माले नेता कुंदन कुमार।

रिपोर्ट राजा कुमार बने रहे न्यूज़एटीनइंडियाएच के साथ 



डिस्क्लेमर: यह  खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे NEWS18INDIAH |  खबर news18indiah.blogspot.com डॉट कॉम की टीम ने संपादित किया है RAJA KUMAR TEAMOWNER












Post a Comment

0 Comments