लोकेशन :- सहरसा। SAHARSA
संवाददाता [REPORT ] :- राजा कुमार सेम 7250596051
पतरघट थाना क्षेत्र के जम्हरा गांव समीप एक मजदूर की करंट लगने से बुरी तरह से झुलस। सदर अस्पताल सहरसा से इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर।
एक खबर सहरसा जिले से आ रही है जहां पतरघट थाना क्षेत्र के जम्हरा गांव वार्ड 5 के समीप मजदूरी कर रहे एक मजदूर को बिजली करंट लगने से मजदूर बुरी तरह से झुलस गया। जिसे आनंद-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा लाया गया। जहां डॉक्टर ने मजदूर की स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
जख्मी मजदूर की पहचान पतरघट थाना क्षेत्र के जम्हरा गांव वार्ड 5 निवासी जंगल सदा का पुत्र चमरू सदा बताया जा रहा है।
वही इस मामले में बताया जा रहा है कि चमरू सदा गांव के पास ही मजदूरी कर रहा था इसी दौरान 11 हजार बिजली तार के संपर्क में आ गया और वह बुरी तरह से झुलस गया जिसे इलाज के लिए आनंद-फानन में सदर अस्पताल सहरसा लाया गया जहां उसकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसके बेहतर इलाज के लिए उसे मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
BYTE:- जख्मी मजदूर का परिजन शैलेंद्र सदा।
0 Comments