Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ADVERTISEMENT विज्ञापन .


आपकी खबर आपके शहर में हमारे साथ अपनी पहुंच बढ़ाएं और अपने व्यवसाय को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं।विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 7250596051

अज्ञात अपराधियों ने सरकारी शिक्षक को मारी दो गोली, घटनास्थल पर ही हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, पुलिस जुटी जांच में।

लोकेशन :- सहरसा। SAHARSA
संवाददाता [REPORT ] :- राजा कुमार सेम 7250596051

अज्ञात अपराधियों ने सरकारी शिक्षक को मारी दो गोली, घटनास्थल पर ही हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, पुलिस जुटी जांच में।


सहरसा में एक शिक्षक की हत्या का मामला सामने आया है, जहां अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े उसे दो गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के समय शिक्षक स्कूल से अपने घर जा रहा था।

मृतक शिक्षक का नाम रविंद्र कुमार उर्फ राजकुमार बताया जा रहा है।

इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने सहरसा सुपौल मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है ।

पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और हत्या के पीछे के कारणों को पता लगाने की कोशिश कर रही है।

BYTE :- सदर एसडीपीओ आलोक कुमार।

BYTE :- स्थानीय समाज से भी प्रवीण आनंद।       


रिपोर्ट राजा कुमार बने रहे न्यूज़एटीनइंडियाएच के साथ 


डिस्क्लेमर: यह  खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे NEWS18INDIAH |  खबर news18indiah.blogspot.com डॉट कॉम की टीम ने संपादित किया है RAJA KUMAR TEAMOWNER





  










Post a Comment

0 Comments