लोकेशन :- सहरसा। SAHARSA
संवाददाता [REPORT ] :- राजा कुमार सेम 7250596051
ट्रेन से एक व्यक्ति हुआ लापता, पीड़ित परिवार ने दानापुर रेल प्रशासन से बुजुर्ग पिता के बरामदगी की लगाई गुहार।
सहरसा के पतरघट थाना क्षेत्र के पामा गांव के रहने वाले 70 वर्षीय जवाहर सिंह 18 मार्च को पुणे से दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर वापस दानापुर लौट रहे थे। ट्रेन में उनके साथ दो संबंधी भी थे। जब ट्रेन पुणे से इटारसी स्टेशन पहुंची, तो सभी लोग ट्रेन में खाना खाकर सो गए। इस दौरान जवाहर सिंह ट्रेन में बाथरूम के लिए गए, लेकिन उसके बाद लौटकर वापस नहीं आए।
परिवार के लोगों ने काफी खोजबीन की, लेकिन अब तक उनका कोई पता नहीं चल सका है। पीड़ित परिवार ने दानापुर रेलवे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और रेल प्रशासन से बुजुर्ग पिता के बरामदगी की गुहार लगाई। पीड़ित परिवार ने बुजुर्ग को ढूंढने वालों को 51 हजार रुपये देने की अपील की है। सात दिनों से लापता बुजुर्ग के परिजनों के बीच मायूसी छाई हुई है।
0 Comments