Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ADVERTISEMENT विज्ञापन .


आपकी खबर आपके शहर में हमारे साथ अपनी पहुंच बढ़ाएं और अपने व्यवसाय को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं।विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 7250596051

राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन भारतमाला परियोजना के तहत बन रहे सड़क में कार्य कर रहे हाइवा की चपेट में आने से एक अधेड़ की हुई मौत।

लोकेशन :- सहरसा। SAHARSA
संवाददाता [REPORT ] :- राजा कुमार सेम 7250596051

राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन भारतमाला परियोजना के तहत बन रहे सड़क में कार्य कर रहे हाइवा की चपेट में आने से एक अधेड़ की हुई मौत।


राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन भारतमाला परियोजना के तहत बन रहे सड़क में कार्य कर रहे हाइवा की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई। घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र के दीघिया में शुक्रवार को घटित हुई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर सदर थाना पुलिस, टीओपी पुलिस, डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन शुरू कर दी। शव का सिर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गई है। मृतक का चेहरा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण शव का पहचान नहीं हो पाया है। कोई निर्माण कार्य में लगे वाहन का ही चालक होने की बात कह रहा है तो कोई राहगीर बता रहे हैं। हालांकि शव का कोई पहचान नहीं हो पाया है। लोगो ने कहा कि शव की स्थिति और टायर को देख कर लग रहा है कि मिट्टी गिराने के लिए हाइवा को आगे पीछे करने के दौरान यह घटना घटी है। घटना के बाद निर्माण कार्य में जुटे सभी लोग भाग गए। स्थानीय लोगों ने कहा कि हाइवा चालक हमेशा लापरवाही और तेज गति से ही गाड़ी चलाता है। मालूम हो कि यह सड़क शहर के पूर्वी छोड़ पटूआहा से होकर दीघिया, बनगांव होते महिषी होकर आगे निकल रही है। जिसका निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है। 

BYTE :- ड्राइवर दिलीप कुमार चौरसिया।

रिपोर्ट राजा कुमार बने रहे न्यूज़एटीनइंडियाएच के साथ 


डिस्क्लेमर: यह  खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे NEWS18INDIAH |  खबर news18indiah.blogspot.com डॉट कॉम की टीम ने संपादित किया है RAJA KUMAR TEAMOWNER









Post a Comment

1 Comments