लोकेशन :- सहरसा। SAHARSA
संवाददाता [REPORT ] :- राजा कुमार सेम 7250596051
मकई खेत से एक युवक का शव पुलिस ने किया बरामद, पुलिस शव को पोस्टमार्टम को भेज जुटी जांच में।
एक खबर सहरसा जिले से है जहां बैजनाथपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर उसका शव मकई खेत से पुलिस ने बरामद किया है। मृतक की पहचान बेनापुर थाना क्षेत्र के खुजरी पंचायत के गम्हरिया गांव निवासी जनेश्वर यादव का 23 वर्षीय पुत्र शंकर कुमार के रूप में हुई है। इस मामले में मृतक के पिता 23 वर्षीय शंकर कुमार ने बताया कि उनका बेटा मंगलवार की शाम तीन दोस्तों के साथ निकला था, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की गई है। वही इस मामले में सहरसा सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टय्या में हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है और एफएसएल की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है। साथ ही मामले की तहकीकात की जा रही है।
BYTE :- सदर एसडीपीओ आलोक कुमार।
BYTE :- मृतक युवक का पिता जनेश्वर यादव।
BYTE :- मृतक युवक का चचेरा भाई सूरज कुमार।
0 Comments