Hot Posts

गुप्त सूचना के आधार पर सोनवरसा राज थाना ने छापेमारी कर एक देसी मास्केट की जप्त |

लोकेशन :- सहरसा। SAHARSA
संवाददाता [REPORT ] :- राजा कुमार सेम 7250596051


गुप्त सूचना के आधार पर सोनवरसा राज थाना ने छापेमारी कर एक देसी मास्केट की जप्त |


रात्रि विशेष समकालीन अभियान के तहत गुप्त सूचना के आधार पर सोनबरसा राज थाना अंतर्गत ग्राम बिराटपुर में एक संदिग्ध अमरजीत सिंह, पिता- सुमन सिंह के यहां की गई छापामारी में एक देसी मस्कट एवं एक चोरी का मोटर  थानाध्यक्ष के नेतृत्व में सोनबर्षराज थान में पदस्थापित पारी0 पु 0अ 0नि0 राकेश कुमार शर्मा द्वारा बरामद किया गया है। अभियुक्त फरार है। कांड दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।


रिपोर्ट राजा कुमार बने रहे न्यूज़एटीनइंडियाएच के साथ 

डिस्क्लेमर: यह  खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे NEWS18INDIAH |  खबर news18indiah.blogspot.com डॉट कॉम की टीम ने संपादित किया है RAJA KUMAR TEAM OWNER 







Post a Comment

0 Comments