लोकेशन :- सहरसा। SAHARSA
संवाददाता [REPORT ] :- राजा कुमार सेम 7250596051
जेल मे बंद विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान मौत के बाद लोगों फूटा आक्रोश।आगजनी कर किया हंगामा।
सहरसा मंडल कारा जेल में बंद विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान मौत कि घटना से गुस्साए परिजन व ग्रामीणों ने राजनपुर-करनपुर मुख्य मार्ग के शाहपुर बाजार के समीप बीच सड़क पर शव रख कर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया और जेल प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे।इस दौरान तक़रीबन तीन घंटा तक यातायात पूरी तरह से ठप हो गया।
दरअसल मृतक छोटकन मिस्त्री नौहट्टा थाना क्षेत्र के शाहपुर वार्ड न0-5 के रहने वाले थे और भूमिविवाद के दौरान हुई हत्या के मामले मे बीते 5 वर्षों से मंडल कारा जेल सहरसा मे बंद थे जिसकी 7मार्च को तबियत बिगड़ने के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद के बाद जेल प्रशासन ने शव परिजनों के हवाले कर दिया जिसके बाद वे लोग शव लेकर गांव पहुँचते ही जेल प्रशासन के खिलाफ लोगों का आक्रोश फुट पड़ा परिजनों ने जेल प्रशासन पर इलाज मे लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उनके लिए इलाज की उचित व्यवस्था नहीं की गई जिस वजह से छोटकन मिस्त्री कि इलाज के अभाव मे मौत हो गई।इस पूरे मामले कि उचित जाँच कि मांग करते हुए सड़क जाम कर जेल प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन करने लगे।सड़क जाम होने की सूचना नौहट्टा थाने की पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बूझकर शांत कर दिया जिसके बाद जाम हटाया गया।
BYTE :- शिव शंकर मिस्त्री, मृतक का भतीजा।
रिपोर्ट राजा कुमार बने रहे न्यूज़एटीनइंडियाएच के साथ ।
डिस्क्लेमर: यह खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे NEWS18INDIAH | खबर news18indiah.blogspot.com डॉट कॉम की टीम ने संपादित किया है RAJA KUMAR TEAM OWNER
0 Comments