लोकेशन :- सहरसा। SAHARSA
संवाददाता [REPORT ] :- राजा कुमार सेम 7250596051
सहरसा सदर अस्पताल मे इलाज के दौरान एक विचाराधीन बंदी की मौत। परिजन ने लगाया मंडल कारा पर गंभीर आरोप।
सहरसा सदर अस्पताल मे इलाज के दौरान एक विचाराधीन बंदी की मौत हो गयी। मृतक के परिजनों ने सहरसा मंडल कारा पर देखभाल मे अनदेखी करने का आरोप लगाया है। हाँलाकि पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई मे जुटी है। मृतक की पहचान जिले नवहट्टा थाना क्षेत्र के शाहपुर पंचायत वार्ड 05 निवासी सकून मिस्त्री के पुत्र 30 वर्षीय छोटे मिस्त्री के रूप मे हुई है। पत्नी फोटो देवी ने आरोप लगाया कि सहरसा मंडल कारा मे अच्छे से देखभाल नही किया जा रहा था और जिस वजह से उसकी तबीयत ख़राब हो रही थी। इस दौरान चिकित्सक भी बेहतरीन इलाज नही किया। जिस कारण छोटे मिस्त्री की मौत हो गयी। बता दे कि छोटे मिस्त्री बीते 5 वर्षो से सहरसा मंडल कारा मे बंद था और उस पर आरोप था कि जमीन विवाद मे उसने पडोसी छेदी मिस्त्री की हत्या कर दिया है। जिसके बाद वो सहरसा मंडल कारा मे विचाराधीन बंदी के रूप मे बंद था।
BYTE :- मृतक की पत्नी फोटो देवी।
BYTE :- मृतक के भाभी कलावती।
रिपोर्ट राजा कुमार बने रहे न्यूज़एटीनइंडियाएच के साथ ।
डिस्क्लेमर: यह खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे NEWS18INDIAH | खबर news18indiah.blogspot.com डॉट कॉम की टीम ने संपादित किया है RAJA KUMAR TEAM OWNER
0 Comments