Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ADVERTISEMENT विज्ञापन .


आपकी खबर आपके शहर में हमारे साथ अपनी पहुंच बढ़ाएं और अपने व्यवसाय को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं।विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 7250596051

सहरसा मे सरकारी शिक्षक के हत्याकांड मामले मे पुलिस ने दो सुपाड़ी किलर को किया गिरफ्तार।

लोकेशन :- सहरसा। SAHARSA
संवाददाता [REPORT ] :- राजा कुमार सेम 7250596051

सहरसा मे सरकारी शिक्षक के हत्याकांड मामले मे पुलिस ने दो सुपाड़ी किलर को किया गिरफ्तार।



खबर सहरसा से है जहां बीते 22 मार्च को बिहरा थाना क्षेत्र के बेला बगरौली गांव में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक राजकुमार पासवान की गोली मारकर हत्या मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शूटर को गिरफ्तार किया है. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि आपसी जमीनी विवाद में शिक्षक राजकुमार पासवान की हत्या शूटर को 1 लाख रुपये देकर करवाई गई थी. इस मामले में सुपारी लेने वाले दो शूटर को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि पुलिस ने इस हत्याकांड मामले में इससे पूर्व दो अपराधियों को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है जबकि पुलिस दबिश के कारण एक अपराधी कोर्ट में सिलेंडर कर चुका है. गिरफ्तार अपराधियों में दो शूटर दानिश खान, सीवी कुमार और महादेव शर्मा, सिकन्दर शर्मा, सच्चिदानंद पासवान शामिल है जबकि कुछ अपराधी अभी भी फरार हैं. इस सम्बंध में सदर एसडोपीओ आलोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 22 मार्च को आपसी जमीनी विवाद में बिहरा थाना क्षेत्र के बेला बगरौली में शिक्षक राजकुमार पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की इस दौरान तकनीकी अनुसंधान मानवीय सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर अपराधियों को गिरफ्तार किया है हालांकि कुछ फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. 

BYTE :- आलोक कुमार, सदर एसडीपीओ, सदर सहरसा।

रिपोर्ट राजा कुमार बने रहे न्यूज़एटीनइंडियाएच के साथ । 

डिस्क्लेमर: यह  खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे NEWS18INDIAH |  खबर news18indiah.blogspot.com डॉट कॉम की टीम ने संपादित किया है RAJA KUMAR TEAMOWNER








                                   

   


Post a Comment

0 Comments