लोकेशन :- सहरसा। SAHARSA
संवाददाता [REPORT ] :- राजा कुमार सेम 7250596051
खबर सहरसा से है जहां बीते 22 मार्च को बिहरा थाना क्षेत्र के बेला बगरौली गांव में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक राजकुमार पासवान की गोली मारकर हत्या मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शूटर को गिरफ्तार किया है. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि आपसी जमीनी विवाद में शिक्षक राजकुमार पासवान की हत्या शूटर को 1 लाख रुपये देकर करवाई गई थी. इस मामले में सुपारी लेने वाले दो शूटर को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि पुलिस ने इस हत्याकांड मामले में इससे पूर्व दो अपराधियों को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है जबकि पुलिस दबिश के कारण एक अपराधी कोर्ट में सिलेंडर कर चुका है. गिरफ्तार अपराधियों में दो शूटर दानिश खान, सीवी कुमार और महादेव शर्मा, सिकन्दर शर्मा, सच्चिदानंद पासवान शामिल है जबकि कुछ अपराधी अभी भी फरार हैं. इस सम्बंध में सदर एसडोपीओ आलोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 22 मार्च को आपसी जमीनी विवाद में बिहरा थाना क्षेत्र के बेला बगरौली में शिक्षक राजकुमार पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की इस दौरान तकनीकी अनुसंधान मानवीय सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर अपराधियों को गिरफ्तार किया है हालांकि कुछ फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
0 Comments