Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ADVERTISEMENT विज्ञापन .


आपकी खबर आपके शहर में हमारे साथ अपनी पहुंच बढ़ाएं और अपने व्यवसाय को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं।विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 7250596051

मुर्गी के बच्चे को लेकर हुई हत्या मामले का सहरसा पुलिस ने किया उद्वेदन। आरोपी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद।

लोकेशन :- सहरसा। SAHARSA
संवाददाता [REPORT ] :- राजा कुमार सेम 7250596051

मुर्गी के बच्चे को लेकर हुई हत्या मामले का सहरसा पुलिस ने किया उद्वेदन। आरोपी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद।

सहरसा जिले में एक चौंकाने वाली घटना में एक युवक ने अपने चचेरे भाई की मुर्गी के बच्चे को लेकर हुए विवाद में चाकू मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में 48 घंटे के अंदर आरोपी राजा सदा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

आज सदर थाना परिसर में सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।

गिरफ्तार आरोपी का नाम राजा सादा जो कि पतरघट थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 07 का रहने वाला बताया जा रहा है।

प्रेस वार्ता के दौरान सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि दो भाइयों के बीच मुर्गी के बच्चे को लेकर खाना खाते समय कहासुनी हुई थी, जो इतनी बिगड़ गई कि चंदन सदा को उसका चचेरा भाई राजा सदा ने चाकू मारकर हत्या कर दिया था। पुलिस ने राजा सदा को गिरफ्तार करने के साथ-साथ घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। 

BYTE :- सदर एसडीपीओ आलोक कुमार।

रिपोर्ट राजा कुमार बने रहे न्यूज़एटीनइंडियाएच के साथ । 

डिस्क्लेमर: यह  खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे NEWS18INDIAH |  खबर news18indiah.blogspot.com डॉट कॉम की टीम ने संपादित किया है RAJA KUMAR TEAMOWNER






                                   

   


Post a Comment

0 Comments