लोकेशन :- सहरसा। SAHARSA
संवाददाता [REPORT ] :- राजा कुमार सेम 7250596051
पंखे के फंदे से लटक कर एक नव विवाहिता ने की आत्महत्या, पुलिस जुटी जांच में।
खबर सहरसा से है जहाँ एक नव विवाहिता ने बंद घर मे पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना सदर थाना क्षेत्र के विद्यापति नगर वार्ड नम्बर - 19 की है. मृतिका की पहचान मिथलेश कुमार की पत्नी श्रुति कुमारी के रूप में की गई है. मृतका का ससुराल जिले के बनमा इटहरी प्रखंड क्षेत्र में है जबकि मृतिका का मायके समस्तीपुर जिले के रोसड़ा गांव में है जो फिलहाल सहरसा के विद्यापति नगर मुहल्ले में एक किराए के मकान में रहती थी. घटना के सम्बंध बताया जाता कि देर रात मृतिका के पति घर पर नही थे. मृतिका ने अपने पति को फोन करके घर आने के लिए कहा जिसपर दोनों के बीच बहश और गाली गलौज हुआ. मृतिका के पति जब देर रात घर आया तो उसकी पत्नी ने दरवाजा नही खोला. सुबह तक जब घर का दरवाजा नही खुला तो पति ने पुलिस को फोनकर इसकी जानकारी दी वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे के वेंटिलेशन से देखा तो विवाहिता शव फंखे में फंदे झूलता हुआ मिला. पुलिस ने fsl की टीम को सूचना दी है और शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी है. इधर मृतिका के पति ने बताया कि यह उसकी दूसरी शादी है पहली पत्नी से दो बच्चे भी हैं जो गांव में रहती है, दूसरी शादी मृतिका के साथ कोर्ट में हुई थी जिसका घर वालों को पता नही था. पति के अनुसार दूसरी पत्नी से ट्रेन में बातचीत के दौरान प्रेम हुआ था मृतिका किसी कम्पनी में मार्केटिंग का काम करती थी.
BYTE :- पुलिस सब इंस्पेक्टर कमलाकांत तिवारी।
BYTE :- मृतका की मां।
BYTE :- मृतका की बहन।
0 Comments