Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ADVERTISEMENT विज्ञापन .


आपकी खबर आपके शहर में हमारे साथ अपनी पहुंच बढ़ाएं और अपने व्यवसाय को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं।विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 7250596051

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बाजू पर काली पट्टी बांध कर वक्फ बिल 2024 का किया विरोध। मौजूदा सरकार वक्फ बिल 2024 को वापस ले।

लोकेशन :- सहरसा। SAHARSA
संवाददाता [REPORT ] :- राजा कुमार सेम 7250596051

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बाजू पर काली पट्टी बांध कर वक्फ बिल 2024 का किया विरोध। मौजूदा सरकार वक्फ बिल 2024 को वापस ले।

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और इमारत शरिया के ऐलान के बाद आज पूरे देश में वक्फ बिल 2024 के विरोध में माहे रमजान के अलविदा जुमा के दिन सभी नमाजी शांतिपूर्ण तरीके से बाजू पर काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ने आये।इसी कड़ी में बिहार के सहरसा में भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने वक्फ बिल 2024 का शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करतें हुए बाजू पर काली पट्टी बांधकर नमाज अदा करने आये।इसी बीच मीर टोला जामा मस्जिद के इमाम कारी मोहम्मद मुस्तकीम ने कहा की पिछलें दिनों मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और इमारत शरिया ने लेटर जारी करते हुए कहा था की जुमे के दिन सभी लोग बाजू पर काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण तरीके से वक्फ बिल 2024 का विरोध करें जिसकों लेकर आज सभी लोग बाजू पर काली पट्टी बांध कर बिल के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कर रहें है।आगें इमाम ने कहा की मौजूदा सरकार जो ये बिल लाना चाहती है ये हमलोगों पर जुर्म है और कहीं ना कहीं ये संविधान के खिलाफ भी है हमलोग पूरी तरह से खुली तौर पर मुखालफत और मोजम्मत भी करते है और सरकार से मोतालबा भी करतें है की आप इस बिल को वापस लीजिए।

BYTE :- मीर टोला जामा मस्जिद के इमाम कारी मोहम्मद मुस्तकीम। 


रिपोर्ट राजा कुमार बने रहे न्यूज़एटीनइंडियाएच के साथ । 

डिस्क्लेमर: यह  खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे NEWS18INDIAH |  खबर news18indiah.blogspot.com डॉट कॉम की टीम ने संपादित किया है RAJA KUMAR TEAMOWNER








                                   

   


Post a Comment

0 Comments