Hot Posts

पुलिस ने सड़क किनारे से युवक का सब किया बरामद। परिजन ने लगाया हत्या कर देने का आरोप।

लोकेशन :- सहरसा। SAHARSA
संवाददाता [REPORT ] :- राजा कुमार सेम 7250596051 


पुलिस ने सड़क किनारे से युवक का सब किया बरामद। परिजन ने लगाया हत्या कर देने का आरोप।

सहरसा में एक 25 वर्षीय युवक का शव सड़क किनारे पुलिस को पड़ा मिला है। बिहरा थाना क्षेत्र के विशनपुर पंचायत के लक्ष्मीनिया वार्ड 3 निवासी टुनटुन यादव का शव विद्यापति चौक के पास सड़क पर मिला। परिवार वालो ने पुलिस से निष्पक्ष जाँच व कार्रवाई की मांग किया है। पुलिस शव को कब्जे मे लेकर जाँच मे जुटी है।

टुनटुन छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में पानी टंकी सप्लायर का काम करते थे। वे चार दिन पहले गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। आज सुबह उन्हें रायगढ़ के लिए ट्रेन पकड़नी थी। वे सहरसा स्टेशन जाने के लिए टेम्पो पकड़ने घर के आधा किलोमीटर दूर अवस्थित विद्यापति चौक की ओर निकले थे।जंहा उसका शव सड़क किनारे मिला।

BYTE :- मृतक के परिजन सोनू कुमार।

BYTE :- मृतक का भाई रमेश यादव।

BYTE :- मृतक का भाई सिंटू कुमार।


रिपोर्ट राजा कुमार बने रहे न्यूज़एटीनइंडियाएच के साथ 

डिस्क्लेमर: यह  खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे NEWS18INDIAH |  खबर news18indiah.blogspot.com डॉट कॉम की टीम ने संपादित किया है RAJA KUMAR TEAM OWNER 








Post a Comment

0 Comments