Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ADVERTISEMENT विज्ञापन .


आपकी खबर आपके शहर में हमारे साथ अपनी पहुंच बढ़ाएं और अपने व्यवसाय को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं।विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 7250596051

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने नवहट्टा बांध के अंदर विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण। संबंधित शिक्षकों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

लोकेशन :- सहरसा। SAHARSA
संवाददाता [REPORT ] :- राजा कुमार सेम 7250596051

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने नवहट्टा बांध के अंदर विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण। संबंधित शिक्षकों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

नवहट्टा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जय कुमार यादव आज नवहट्टा प्रखंड के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि मैं सोनबरसा राज प्रखंड का प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हूं मुझे नवहट्टा अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। मैं पहली बार नवहट्टा बांध के भीतर इस इलाके में आया हूं और यहां विद्यालय में कई खामियां देखने को मिली है। विद्यालय में कमरे की संख्या कम है और विद्यालय की स्थिति जर्जर है शौचालय टूटा हुआ है बच्चों की बैठने की व्यवस्था अच्छी नहीं है इस संबंध में जिला को जानकारी दिया जाएगा। वही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि विद्यालय में बच्चों की संख्या काफी कम है जिसको लेकर विद्यालय के शिक्षकों के साथ बात कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

BYTE :- प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवहट्टा, जयकुमार यादव।

डिस्क्लेमर: यह  खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे NEWS18INDIAH |  खबर news18indiah.blogspot.com डॉट कॉम की टीम ने संपादित किया है RAJA KUMAR TEAM OWNER |




Post a Comment

0 Comments