लोकेशन :- सहरसा। SAHARSA
संवाददाता [REPORT ] :- राजा कुमार सेम 7250596051
ससुराल जा रहे बाइक सवार युवक सड़क दुर्घटना में जख्मी, गंभीरी स्थिति में सदर अस्पताल से हायर सेंटर रेफर।
सहरसा के सलखुआ थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी युवक की पहचान अमलेश सादा के रूप में हुई है, जो कनरिया थाना क्षेत्र के बेलवाडा पुनर्वस वार्ड 15 का निवासी है। वह पंजाब में मजदूरी करता था और अपने परिवार का पालन-पोषण करता था।
हादसा सलखुआ थाना क्षेत्र के खजूरदेवा के समीप हुआ, जहां अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। जख्मी युवक को स्थानीय लोगों ने पहले सिमरी बख्तियारपुर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सहरसा रेफर कर दिया। हालांकि, जख्मी की नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
BYTE :- जख्मी युवक का चाचा राजकुमार सादा।
BYTE :- जख्मी का परिजन।
0 Comments