Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ADVERTISEMENT विज्ञापन .


आपकी खबर आपके शहर में हमारे साथ अपनी पहुंच बढ़ाएं और अपने व्यवसाय को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं।विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 7250596051

सहरसा में राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली का आयोजन।

लोकेशन :- सहरसा। SAHARSA
संवाददाता [REPORT ] :- राजा कुमार सेम 7250596051


सहरसा में राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली का आयोजन।

राष्ट्रीय यक्ष्मा (टीबी) उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सहरसा में जागरूकता रैली सह जागरूकता रथ को सहरसा डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य टीबी रोग के प्रति जन-जागरूकता फैलाना और लोगों को मुफ्त इलाज एवं सरकारी सुविधाओं की जानकारी देना है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि टीबी एक संक्रामक बीमारी है, लेकिन सही इलाज से पूरी तरह ठीक हो सकती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि किसी को लगातार दो सप्ताह से अधिक खांसी, बुखार, वजन घटना या रात में पसीना आने की समस्या हो, तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर तुरंत जांच कराएं।

सरकार इस बीमारी को जड़ से समाप्त करने के लिए 2025 तक टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य लेकर चल रही है। इस अभियान के तहत गांव-गांव तक जागरूकता फैलाने के लिए रथ विभिन्न इलाकों में जाएगा। सरकार और स्वास्थ्य विभाग की इस पहल से सहरसा में टीबी उन्मूलन के प्रति जागरूकता बढ़ने की उम्मीद है।

BYTE :- सहरसा जिलाधिकारी वैभव चौधरी।

रिपोर्ट राजा कुमार बने रहे न्यूज़एटीनइंडियाएच के साथ 


डिस्क्लेमर: यह  खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे NEWS18INDIAH |  खबर news18indiah.blogspot.com डॉट कॉम की टीम ने संपादित किया है RAJA KUMAR TEAMOWNER








                                   

   


Post a Comment

0 Comments