Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Advertisement { विज्ञापन }

Advertisement { विज्ञापन }
विशाल मैथिली हॉस्पीटल मो० : 7782932934, 9576423208

बिहार सरकार के मंत्री पहुंचे सहरसा किया डॉ भीमराव अंबेडकर छात्रावास का निरीक्षण।

लोकेशन :- सहरसा। SAHARSA
संवाददाता [REPORT ] :- राजा कुमार सेम 7250596051

            बिहार सरकार के मंत्री पहुंचे सहरसा किया डॉ भीमराव अंबेडकर छात्रावास का निरीक्षण।

बिहार सरकार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग मंत्री जनक राम सहरसा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शहर के डॉ. भीमराव अंबेडकर छात्रावास का निरीक्षण किया और वहां रह रहे छात्रों से मुलाकात की। उन्होंने छात्रों से उनकी समस्याओं के बारे में विस्तार से बातचीत की और उन्हें अपने भविष्य को संवारने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

मंत्री कहा कि "सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है।" उन्होंने छात्रों से कहा कि वे अपने लक्ष्य पर फोकस करें और पढ़ाई के प्रति गंभीर रहें। उन्होंने विशेष रूप से अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय के छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सरकार उनके लिए कई योजनाएं चला रही है, जिनका लाभ उठाकर वे अपनी शिक्षा और करियर को ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं। 

BYTE :- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग मंत्री जनक राम।

डिस्क्लेमर: यह  खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे NEWS18INDIAH |  खबर news18indiah.blogspot.com डॉट कॉम की टीम ने संपादित किया है RAJA KUMAR TEAM OWNER |



Post a Comment

0 Comments