लोकेशन :- सहरसा। SAHARSA
संवाददाता [REPORT ] :- राजा कुमार सेम 7250596051
कानू हलवाई अधिकार महारैली के सिलसिले में सहरसा पँहुचे बिहार के पंचायती राज मंत्री
पटना के मिलर हाई स्कुल प्रांगण में आगामी 13 अप्रैल को कानू हलवाई अधिकार महारैली के सिलसिले में बिहार के पंचायती राज मंत्री रविवार की रात लगभग 10 बजे सहरसा पहुंचे। वहां उन्होंने एक महत्वपूर्ण सभा को संबोधित किया, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि बिहार में कानू हलवाई समाज की आबादी लगभग 3 प्रतिशत है, लेकिन अब तक उन्हें आबादी के हिसाब से चुनाव में प्रतिनिधित्व नहीं मिला है। उन्होंने आगे कहा कि वे लगातार बिहार के हर जिले में कानू हलवाई समाज को एक मंच पर लाने के लिए जगह-जगह बैठक और सम्मेलन आयोजित कर रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद बंसी शाह उर्फ बंसी चाचा के शहादत समारोह के मौके पर कानू हलवाई अधिकार रैली का आयोजन किया है। उन्होंने कहा कि कानू हलवाई समाज के लोग आजादी के इतने वर्ष बाद भी सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और राजनीतिक क्षेत्र में काफी पिछड़े हुए हैं।
इस दौरान नीतीश कुमार के इफ्तार पार्टी में मुस्लिम संगठनों के बॉयकॉट करने के पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के पास जितना वोट बैंक है वो कहीं नही है। अकलियतों पर इशारे इशारे मे निशाना साधते हुए कहा कि पिछले उपचुनाव मे मतदाताओं ने दिखा दिया है कि राजद के वोट बैक वाले पूरी तरह फ्लोयर साबित है।
BYTE :- बिहार के पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता।
0 Comments