लोकेशन :- सहरसा। SAHARSA
संवाददाता [REPORT ] :- राजा कुमार सेम 7250596051
जमीनी विवाद में जमकर हुई मारपीट एक की मौत तीन जख्मी।
सहरसा के सलखुआ थाना इलाके मे जमीन विवाद मे एक पक्ष से चार जख़्मी हो गए। जिसमे एक बुजुर्ग व्यक्ति की इलाज के दौरान सदर अस्पताल मौत हो गयी। जिस ज़ख्मी मे दो महिलाए भी शामिल है। पुलिस मामले की जाँच व कार्रवाई मे जुटा है। मृतक की पहचान सलखुआ थाना क्षेत्र के गौरदह पंचायत के कबिया गांव निवासी 60 वर्षीय राजेंद्र सादा के रूप में हुई है। जख़्मी मे 30 वर्षीय दीपक सादा, 20 वर्षीय गुड़िया देवी और 25 वर्षीय रिका देवी शामिल है। जख़्मी दीपक सादा ने बताया कि गांव के ही दीपक यादव जय नारायण यादव से 5 डिसमिल जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। जो मामला कोर्ट मे लंबित है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को इस केस के सिलसिले में वह सहरसा आए थे और वापस लौटकर शाम में घर पहुंचे। जंहा गुरुवार की शाम जब नाश्ता कर रहे थे तो इसी दौरान दीपक यादव जय नारायण यादव समेत अन्य लोगों द्वारा मेरे परिवार पर जानलेवा हमला किया गया। उन्होंने कहा कि चापाकल के हैंडपंप से मेरे पिता और मुझे मेरी पत्नी और मेरे भाई के पत्नी को मारपीट किया गया। जिसके बाद सभी लोग खून से लटपट होकर अस्पताल पहुचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। शुक्रवार को इलाज के दौरान मेरे पिता की मौत हो गई। सलखुआ थाना के थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
BYTE :- मृतक का पुत्र दिपक कुमार।
BYTE :- मृतक का पूतोह गुड़िया कुमारी।
0 Comments