लोकेशन :- सहरसा। SAHARSA
संवाददाता [REPORT ] :- राजा कुमार सेम 7250596051
मुर्गी के बच्चे को लेकर एक भाई ने अपने चचेरे भाई को मेरी चाकू, इलाज के दौरान हुई मौत।
एक खबर सहरसा जिले से आ रही है जहां पतरघट थाना क्षेत्र के वार्ड 7 में एक भाई ने अपने ही चचेरे भाई को चाक़ू गोद कर बुरी तरह से जख़्मी कर दिया गया जिसे इलाज के लिए सदर पटना में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान जख्मी की मौत हो गई।
मृतक युवक का नाम चंदन कुमार जो की पतरघट थाना क्षेत्र के वार्ड 7 का रहने वाला बताया जा रहा है।
इस मामले के बताया जा रहा है, की एक भाई राजा सादा ने मुर्गी का बच्चा खरीदकर लाया था, वही मुर्गी का बच्चा अपने मृतक चचेरे भाई के घर ले गए, जहाँ दोनों में कहासूनी होने के बाद पास में रखे चाक़ू से अपने चचेरे भाई को गोंद कर बुरी तरह से जख़्मी कर दिया, वही जख़्मी को इलाज़ कराने हेतु पतरघत पीएचसी लाया गया, जहाँ जख्मी की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने इलाज हेतु सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया गया। जहाँ इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के तीन छोटे छोटे बच्चे भी है।
BYTE :- मृतक के परिजन।
0 Comments